Breaking News

पाइपलाइन शिफ्टिंग बनी परेशानी बड़े गड्ढों से बढ़ी हादसों की आशंका https://ift.tt/36wztCX

शहर में दंतेश्वरी मंदिर से लेकर नगर निगम की सीमा और कोर्ट चौराहे से लेकर बोधघाट तक की सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। इसमें से पीडब्ल्यूडी ने अग्रसेन तिराहे से लेकर नगर निगम की सीमा तक काम शुरू कर दिया गया है। लेकिन इस काम को लेकर पीडब्लूडी द्वारा निगम को अमृत मिशन के तहत बिछाई गई पाइप लाइन और निगम पीएचई के द्वारा डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन को दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने की जिम्मेदारी दी गई। इस काम के लिए निगम को पीडब्ल्यूडी ने करीब एक करोड़ रुपए दिए हैं। निगम के अधिकारियों ने इस काम के लिए टेंडर जारी करने के बाद इसे पूरा करने रायपुर की एक प्राइवेट फर्म को जिम्मेदारी दी है जो काम कर रही है। त्योहार के बीच कंपनी द्वारा काम शुरू करने से शहरवासियों को दिक्कत हो रही है। कुछ जगहों पर तो कई लोग इसके चलते हादसे का शिकार भी हो गए हैं।
इधर जब इस मामले को लेकर निगम के सहायक अभियंता संजीव कर्ण से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अमृत मिशन और डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन को सड़क किनारे शिफ्ट किया जाना है। इसके लिए निगम पीएचई और अमृत मिशन के तहत काम किया जा रहा है। इस काम को पूरा करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। लोगों की परेशानी को देखते हुए 15 दिसंबर से पहले काम पूरा कर लिया जाएगा।

एजेंसी ने काम छोड़ा, अब दूसरी एजेंसी से करवा रहे
शहरवासियों को 24 घंटे पानी की सुविधा देने के तहत गुरुनानक चौक से लेकर अन्य जगहों पर अमृत मिशन का काम करने वाली गोंडवाना कंपनी ने पाइप लाइन बिछाई है। अब सड़क चौड़ीकरण के चलते सड़क से कुछ दूरी पर बिछाई गई इस पाइपलाइन को वहां से निकालकर उसे सड़क किनारे दूसरी कंपनी के द्वारा करवाया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने लिया जायजा लगाया मनमानी का आरोप
सड़क चौड़ीकरण अभियान के चलते लोगों को परेशानी हो रही है। इसका जायजा लेने के लिए रविवार को निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के पूर्व पार्षद सुरेश गुप्ता, राजपाल कसेर, अमरनाथ झा, पीडब्लूडी और निगम के अधिकारियों के साथ शहर में जहां जहां पाइप लाइन की शिफ्टिंग की जा रही है उसे देखे। पांडे ने कहा कि अमृत योजना की पूर्व में डाली गई पाइप को निकालकर उसे किनारे डालने के नाम पे जनता से खुला मजाक किया जा रहा है। अधिकारियों और सरकार में भागीदार स्थानीय नेताओं ने मिलकर चौड़ी सड़क को संकरा किया जा रहा है। बिना मापदंड के हो रहे कार्यों और तोड़फोड़ से शहरवासी परेशान हैं। पांडे ने इस काम का विरोध करते कहा कि महापौर के द्वारा शहर की जनता को इस करोना कॉल में अव्यवस्थाओं की सौगात दी जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pipeline shifting becomes problem due to large pits, there is a possibility of accidents


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n6wVBX

No comments