Breaking News

युवाओं की बेरोजगारी दूर करना आने वाली सरकार की होगी चुनौती https://ift.tt/32o4fwg

विधानसभा चुनाव 2020 का मतदान तीन चरणों मे सम्पन्न हो गयी है। सभी दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों का भविष्य का परिणाम बक्से में कैद हो चुका है। बक्सों की परिणामी ताला 10 नवंबर को खुलेगी। वहीं, मतदान सम्पन्न होने के बाद गांव, गली, मोहल्ले एवं चौक चौराहे पर जीत हार के कायश लगाए जा रहे है। जहां हर दल के समर्थक अपने अपने पार्टी के प्रत्याशी की विजय होने का दावा ठोक रहे हैं। लोग भी चर्चा के विषय मे दिलचस्पी ले रहे है। क्षेत्र के लोगों के बीच अब सरकार बनाने को लेकर चर्चा का विषय बन गया है। कई दलों के समर्थकों की धड़कन भी तेज हो चुकी है। दूसरी ओर युवाओं के बीच बेरोजगारी का मुद्दा बना हुआ है। बेरोजगारी युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है। मतदान सम्पन्न होने से पूर्व हर दल अपनी सरकार बनाने व क्षेत्र के प्रत्याशियों की जीत को लेकर कई चुनावी सभा कर रहे थे। जिस सभा में रोजगार सृजन करने व अन्य कार्य करने के लिए वादे कर रहे थे। हर दल के द्वारा किये गए वादे सरकार बनने पर उनके सामने एक चुनौती बन जाएगी। जिस चुनौती का सामना करना बहुत ही कठिन प्रयास होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36cwNtQ

No comments