अफसर से की मांग, प्रान शिफ्टिंग जल्द हो https://ift.tt/369sm42
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष खोमेंद्र देवांगन के नेतृत्व में गुरूवार को जिला कोषालय अधिकारी मनोज कुमार लारिया से मुलाकात की। सदस्यों ने इस दौरान जल्द से जल्द प्रान शिफ्टिंग की कार्रवाई करने कहा। सदस्यों ने बताया कि दंतेवाड़ा बीईओ कार्यालय द्वारा 24 नवंबर को 54 शिक्षकों का प्रान शिफ्टिंग के लिए दस्तावेज कोषालय में जमा किया गया है। शिफ्टिंग के बाद ही वेतन भुगतान संभव है। जिला कोषालय अधिकारी ने संगठन को आश्वस्त किया कि हमारे कार्यालय की तरफ से लेटलतीफी नहीं की जाएगी व जल्द ही यह काम कर दिया जाएगा।
जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला ने कहा कि कटेकल्याण व गीदम ब्लॉक के बीईओ ने संजीदगी दिखाते हुए 14 नवंबर को ही पूर्ण दस्तावेज के साथ शिफ्टिंग का फॉर्म कोषालय में जमा कर दिया था जिसके कारण वहां के शिक्षकों को मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप वेतन का भुगतान संभव हो पा रहा है, लेकिन दंतेवाड़ा ब्लॉक में शाखा प्रभारी की लेटलतीफी व उदासीनता के कारण समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं किया गया, जबकि इस वर्ष संविलियन आदेश अक्टूबर के अंतिम कार्यदिवस में ही जारी कर दिया गया था। माह के अंत तक 54 शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होता है तो इस लापरवाही की शिकायत संगठन द्वारा उच्च अधिकारियों व कलेक्टर से की जाएगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन पदाधिकारी खोमेंद्र देवांगन, नोहर सिंह साहू, अमित देवनाथ, दिनेश गवेल, सुषमा दास, शिक्षक शैलेन्द्र पाटले, महेंद्र पाटले आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nY1Gth
No comments