पहली बार सुकमा में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं, एक्टिव केस 58 https://ift.tt/3laXQeu
जिले में गुरुवार को सुकमा में 53, छिंदगढ़ में 111 और कोंटा ब्लॉक में 29 कुल 193 लोगों का एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया गया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके अलावा आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 154 व ट्रू-नाट टेस्ट के लिए 26 लोगों के स्वाब सैंपल लिए गए। हालांकि इसकी रिपोर्ट देर शाम तक नहीं आ सकी थी।
जिले में गुरुवार को कोविड-19 का एक भी नया केस सामने नहीं आया। बुधवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में एक्टिव केस की संख्या घटकर सिर्फ 58 रह गई थी।
कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी नभ एल स्माइल ने बताया कि भले ही जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है पर अब भी लोगों को कोविड-19 के बचाव के जारी गाइडलाइन सख्ती से पालन करने की जरुरत है। कई जगहों पर कोरोना के दूसरी लहर में बड़ी संख्या में कोविड-19 के मरीज सामने आए हैं। आने वाले दिनों में कोरोना जांच बढ़ाए जाएंगे। सार्वजनिक जगहों पर लोगों से दो गज की दूरी रखने व मास्क लगाकर घर से निकलने की अपील उन्होंने की।
6 महीने में 3566 कोरोना मरीज मिले
मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना की एंट्री 20 जून को हुई थी। छुट्टी से लौटकर जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज में क्वारेंटाइन तीन सीआरपीएफ जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से लगातार कोरोना के मरीज सामने आते गए। शुरुआत में जिले में कोरोना संक्रमित मिले लोगों में ज्यादातर सीआरपीएफ व अन्य फोर्स के जवान थे। जून से अब तक कोरोना संक्रमण के 3566 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 3494 मरीज ठीक हो चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36a6q9e
No comments