Breaking News

जिस टेटम के रास्ते में 8 साल से साइकिल नहीं चल पा रही थी अब दौड़ रहीं गाड़ियां https://ift.tt/3lf4y2Z

दंतेवाड़ा जिले के मोखपाल से कटेकल्याण जाने वाले 27 किलोमीटर के रास्ते पर 8 साल से नक्सलियों का कब्जा था। नक्सलियों ने सड़क को जगह-जगह से खोद डाला था। लेकिन टेटम में कैंप खुलने के बाद जवानों द्वारा सैकड़ों गड्डों को भर दिए जाने से अब इस रास्ते पर भी गाड़ियां दौड़ने लगी हैं। सालों बाद तेलम, टेटम, एटेपाल, जियाकोड़ता गांव के रहने वाले ग्रामीण पैदल हाट-बाजार जाने की बजाय गाड़ियों से आवाजाही कर रहे हैं। मोखपाल से कटेकल्याण सड़क खुलने के बाद गुरुवार को पहली बार ग्रामीण मोखपाल में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में टैक्सियों से पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले वे इस बाजार तक पहुंचने के लिए 15-20 किमी पैदल चलना पड़ता था। जिससे अब निजात मिल गई है। अब हम आधे घंटे में ही बाजार में पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता संतोष नाग ने कहा कि सड़क के मेंटेनेंस के लिए टेंडर लगाया जा रहा है। जल्द ही इसका मेंटनेंस किया जाएगा। गड्ढों को पाटे जाने से ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा मिल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tatum, which was unable to cycle for 8 years, now trains running


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ljfPzH

No comments