Breaking News

अब पीले रंग की ट्रकों से पीडीएस दुकानों तक भेजा जाएगा राशन https://ift.tt/3laXQeu

गुड़से राशन दुकान के चावल की गड़बड़ी का मामला उजागर होने के बाद दंतेवाड़ा एसडीएम द्वारा राशन की कालाबाजारी रोकने ट्रांसपोर्टिंग के कार्य में लगे ट्रकों का रंग पीला करवाया जा रहा है। जिले में तीन ट्रांसपोर्टरों के द्वारा चार ब्लॉक गीदम, दंतेवाड़ा, कुआकोंडा और कटेकल्याण में राशन की ट्रांसपोर्टिंग वेयर हाउस से पीडीएस दुकानों तक की जाती रही है।
गुड़से राशन दुकान के चावल गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद एक ट्रांसपोर्टर मनोज मालवीय को अभी ट्रांसपोर्टिंग के कार्य से पृथक कर दिया गया है। गुड़से राशन दुकान के लिए निकला चावल दुकान तक नहीं पहुंचा था जिसके बाद से इस मामले की जांच के बाद एफआईआर की गई थी मामला अब पुलिस के पास है। इधर जिले में चावल गड़बड़ी के मामले सामने आने के बाद एसडीएम ने ट्रांसपोर्टिंग के कार्य में लगे ट्रकों का रंग पीला करवाने का आदेश दिया गया था जिसके बाद अब राशन ट्रांसपोर्ट करने वाले ट्रक अलग से पहचान में आएंगे। वेयर हाउस को भी निर्देश दिए गए हैं कि जो ट्रक पीडीएस दुकानों तक राशन लेकर जाएंगे उनका रंग पीला हो तभी राशन की लोडिंग की जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3laNn2K

No comments