बूढ़ापारा में आईपीएल सट्टा खिलाते दो खाईवाल गिरफ्तार https://ift.tt/34OfQX8
कोतवाली थाना क्षेत्र के बूढापारा में आईपीएल क्रिकेट सट्टा फूटा है। पुलिस ने एक कारोबारी और उसके साथी को रविवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों से दो मोबाइल, लैपटाप समेत कैश जब्त हुआ है। मुंबई से लाइन लेकर आरोपी सट्टा खिला रहे थे। उन्होंने इसके लिए वाट्सएप ग्रुप भी बनाया था।
पुलिस ने बताया कि रावतपुरा कॉलोनी का ऋषभ जैन ने बूढापारा में किराए के मकान लिया है। वहां वह अपने साथी संतोष श्रीवास के साथ चोरी छिपे सट्टे का अड्डा चला रहा था। पिछले एक महीने से आरोपी मुंबई से लाइन लेकर अपना काम कर रहे थे। सदरबाजार के कई कारोबारी समेत आरोपियों के परिचित उनके पास दांव लगाते हैं। सायबर सेल ने मुखबिर की सूचना में मकान में छापा मारकर दोनों को पकड़ा। आरोपी पुलिस से बचने के लिए कैश में लेन-देन करते थे। उन्होंने वसूली के लिए एजेंट रखा था। पुलिस उनकी तलाश कर रही हैं। पुलिस ने आरोपियों से जब्त मोबाइल की जांच शुरू कर दी है। इसमें सट्टा खेलने वाले तीन दर्जन से ज्यादा लोगों का फोन नंबर मिला है। उनकी वाइस रिकॉर्ड भी मिला है। आरोपी कॉल करने वालों की आवाज रिकॉर्ड करते थे।
बाद में रिकॉर्डिंग को ही सुनकर डायरी में हिसाब-किताब नोट किया जाता था। पुलिस उनके लैपटॉप की भी जांच कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35TRfj1
No comments