Breaking News

कर्मचारियों को डीए, मरवाही में वोटिंग के बाद एरियर्स की घोषणा की जाएगी https://ift.tt/34OfQX8

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने उम्मीद जताई है कि दीपावली के पहले महंगाई भत्ता सातवां वेतनमान आदि का लाभ मिलने की पूरी संभावना है। कल मरवाही उपचुनाव के मतदान के बाद किसी भी दिन इसकी घोषणा हो सकती है। 19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास में सीएम बघेल से हुई चर्चा के हवाले से फेडरेशन के नेताओं ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों से मुख्यमंत्री के वादे पर विश्वास रखते हुए धैर्य और संयम का परिचय दिया है। फेडरेशन के प्रवक्ता विजय झा ने बताया है कि प्रदेश के शासकीय सेवकों को वेतन वृद्धि मिलने का आदेश पूर्व में ही जारी हो चुका है इसमें प्रदेश के कर्मचारी किसी के भ्रम जाल में फंसते हुए भ्रमित ना हो सभी कर्मचारियों को वेतन वृद्धि सेवा पुस्तिका में प्रविष्टि कर आदेश भी प्रसारित हो चुका है। केवल आर्थिक लाभ जनवरी 2021 तथा जुलाई 2021 को प्राप्त होंगे।इसी प्रकार 9% महंगाई भत्ता सातवां वेतनमान का एरियर अनुकंपा नियुक्ति में 10% तृतीय श्रेणी के सीमा बंधन को समाप्त करने, कोरोना से दिवंगत कर्मचारियों को बीमा का लाभ देने और कोरोना में संघर्षरत अधिकारी कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देने पर भी चर्चा हुई थी। झा ने कहा कि मरवाही विधानसभा के आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए यह मुख्यमंत्री के निर्णय और आदेश की प्रतीक्षा करनी होगी। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा राजेश चटर्जी सतीश मिश्रा संजय सिंह यशवंत वर्मा पंकज पांडे एनएच खान बीपी शर्मा कुशल कौशिक एम एल चंद्राकर अश्वनी वर्मा होरीलाल छेद्ईया रामकिशोर कोसले अध्यक्ष विभागाध्यक्ष कार्यालय देवलाल भारती आमोद श्रीवास्तव ने सरकार से शीघ्र आदेश जारी करने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mFPn4c

No comments