प्रदेश में काेराेना के 1543 नए मरीज, 49 मौतें, एक्टिव केस 11.8% पहुंचा https://ift.tt/2HYwNoH
प्रदेश में रविवार काे कोरोना के 1543 नए मामले सामने आए हैं। इनमें राजधानी के 116 केस शामिल हैं। रायगढ़ में सबसे ज्यादा 264 संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 49 मरीजों की मौत हुई, जिसमें 16 मौतें रायपुर की हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों का प्रतिशत घटकर 11.8 पर आ गया है। अक्टूबर में एक्टिव मरीजों का प्रतिशत 12 से अधिक रहा। अक्टूबर की शुरुआत में प्रदेश में 29 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज थे। अब ये घटकर 22126 हजार हो गए हैं। अब तक 76 हजार से ज्यादा मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 1 लाख 64 हजार से ज्यादा मरीज घर में ही रहकर स्वस्थ हुए हैं। सबसे अधिक एक्टिव केस अभी भी राजधानी रायपुर में है। यहां सात हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज घर या अस्पताल में हो रहा है। राजधानी में अक्टूबर के अंत तक कोरोना मौतों की तादाद 579 पर पहुंच गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Y2KIZ
No comments