Breaking News

दो जिलों की सरहद पर तस्करों ने काटे सागौन के दर्जनों पेड़, विभाग तय नहीं कर पाया किसका क्षेत्र https://ift.tt/2JornEk

दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सरहद वाले गांव में दर्जनों सागौन के बड़े-बड़े पेड़ कट गए इधर वन विभाग कार्रवाई के लिए क्षेत्र किसका है यह तय नहीं कर पा रहा है। दरअसल, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के कटेकल्याण ब्लॉक के आखिरी पंचायत ऐड़पाल जाने के रास्ते में दर्जनों की संख्या में बड़े-बड़े सागौन के पेड़ों की कटाई कर अब आरा से इनका चिरान बनाने का काम 15 दिनों से चल रहा है। वन विभाग यह क्षेत्र सुकमा का है या दंतेवाड़ा जिले का इसमें उलझा हुआ है।

दंतेवाड़ा जिले के मैदानी वनकर्मी जहां पेड़ों की कटाई हो रही है वहां पहुंचे थे लेकिन नक्सल क्षेत्र होने के चलते वन कर्मचारी लौट आए। दंतेवाड़ा-सुकमा जिले की जिस सरहद पर सागौन के पेड़ों की कटाई हो रही है यहां से सुकमा सहित दंतेवाड़ा जिले में बड़ी तादात में अवैध लकड़ी की तस्करी की जाती रही है।

पिछले साल भी इसी पंचायत के दूधीरास से बड़े पैमाने पर लकड़ी ग्रामीणों ने पकड़ी थी जिस पर बाद में वन विभाग ने कार्रवाई की थी। 10 दिन पहले भी वन अमले ने ट्रैक्टर सहित सागौन की अवैध लकड़ी पकड़ी थी। रेंजर अशोक सोनवानी ने कहा कि जहां पेड़ों की कटाई हो रही है यह क्षेत्र किसका है बड़े अधिकारियों को सूचित कर कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दंतेवाड़ा और सुकमा की सीमा में कट रहे सागौन के पेड़ नहीं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3le9Iwo

No comments