जमीन में लाश दबी होने का संदेह, पुलिस ने करवाई खुदाई https://ift.tt/2IhP1lu
शनिवार को अंतागढ़ मार्ग पर एस मोड़ में युवती के मिले लाश के टुकड़ों के मामले की जांच करने रविवार को फिर पुलिस के आला अफसर घटना स्थल पहुंचे। पांच दिन पूर्व लाश मिलने की अफवाह व मौके पर मिले निशान को देख कर यही आशंका जताई जा रही है कि हत्यारा लाश को ठिकाने लगाने दोबारा घटना स्थल पहुंचा होगा। जांच के दौरान पुलिस को जहां लाश दबाने की शंका हुई उन जगहों को खोदा भी गया लेकिन दिन भर कवायद के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।
रविवार को एसपी एमआर अहिरे, एएसपी गोरखनाथ बघेल के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी व जवान घटना स्थल जांच के लिए पहुंचे। घटना स्थल के आसपास दो किमी के दायरे में बारीकी से जांच की गई। जहां जहां की जमीन संदिग्ध व कुछ खुदी हुई दिखी उसे फिर से पुलिस ने खोदा। लेकिन उन जगहों पर कुछ भी नहीं मिला। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने देखा कि कटे हुए शव को अलग अलग चार जगहों पर रखा गया है। जहां निशान व बोरी तथा पॉलीथिन के अवशेष भी दिख रहे हैं। आशंका जताई जा रही है पांच दिन पहले जब बोरी में लाश देखे जाने की खबर आई थी तब लाश यहीं फेकी गई होगी।
सूचना देने वाली की जानकारी रखी जाएगी गोपनीय
पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने कहा है कि घटना के संबंध में कोई भी जानकारी यदि किसी को है तो वह इसकी जानकारी पुलिस को दे सकता है। जानकारी देने वाली जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। साथ ही इलाके के साथ साथ बाहर के थानों को भी एलर्ट किया गया है। कोई भी महिला या युवती के गुम होने की जानकारी ली जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lfgkLC
No comments