जिले में 34 नए केस मिले, बांदे के ग्रामीण समेत कुल मौत का आंकड़ा पहुंचा 49 पर https://ift.tt/32o4fwg
रविवार को जिले में 34 नए पॉजिटिव केस पाए गए। जिले में लगातार पॉजिटिव मरीजों की गिरती संख्या ने राहत पहुंचाई है। लेकिन रविवार को ही जिले के एक पॉजिटिव मरीज की जगदलपुर में मौत हो गई। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 49 पर पहुंच गया। जिससे अब चिंता बढ़ती जा रही है। इसके साथ उक्त ग्रामीण की भी मौत की जानकारी अबतक सरकारी आंकड़े में नहीं आई है।
रविवार को पखांजूर के पीवी 80 के एक कोरोना पॉजिटिव ग्रामीण की मौत हो गई। 60 साल के ग्रामीण को उसकी पत्नी समेत 13 दिन पहले पॉजिटिव पाया गया था। जिससे उसे इलाज के लिए दुर्गूकोंदल कोविड सेंटर में भर्ती किया गया था। लेकिन यहां उसकी तबियत बिगडऩे लगी। जिससे उसे इलाज के लिए कांकेर कोविड अस्पताल रेफर किया गया। यहां भी मरीज के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और उसकी स्थिति चिंताजनक बनी रही। जिससे मरीज को बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया था।
यहां इलाज के दौरान रविवार सुबह ग्रामीण की मौत हो गई। ग्रामीण के परिजनों को इसकी जानकारी मिलने पर वे जगदलपुर पहुंचे।जगदलपुर में परिजनों की उपस्थिति में ग्रामीण का अंतिम संस्कार किया गया। इधर ग्रामीण की पत्नी रविवार को निगेटिव पाए जाने के बाद उसकी अस्पताल से छुट्टी कर वापस घर भेज दिया गया है।
- 4926 - कुल पॉजिटिव
- 277 - कुल एक्टिव
रविवार को नरहरपुर में मिले शुभ संकेत
रविवार को खास बात यह रही कि जिले के नरहरपुर विकासखंड में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाए गए। जो नरहरपुर के लिए अच्छे संकेत हैं। वैसे भी नरहरपुर में काफी हद तक कोरोना को कंट्रोल कर रखा गया है जिससे यहां मरीजों की संख्या जिले में सबसे कम होने के साथ मौत का आंकड़ा भी मात्र एक ही है। नरहरपुर के कोविड अस्पताल में मात्र 23 मरीज भर्ती हैं।
शहर में फिर व्यापारी का परिवार मिला पॉजिटिव
शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। खास कर शहर में अधिकांश व्यापारी व उनका परिवार इसके चपेट में है। रविवार को राम नगर में एक गल्ला व्यापारी के परिवार में महिला को पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा बरदेभाटा व अन्नपूर्णा पारा में क्रमश: 3 व दो लोगों को पॉजिटिव पाया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32qyL8M
No comments