Breaking News

मेजर की कुपवाड़ा में हार्टअटैक से मौत, तेलगरा लाया गया शव https://ift.tt/32o4fwg

कश्मीर के कुपवाड़ा में पदस्थ जिले के ग्राम तेलगरा निवासी मेजर हरिराम तारम की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मेजर का शव रविवार शाम को रायपुर पहुंच गया जहां से सड़क मार्ग से गृहग्राम तेलगरा लाया गया।
मेजर हरिराम तारम (49) पिता भुखरूराम ने अपने गांव की सेना में भर्ती होने की परंपरा को आगे बढ़ाते 1989 में सेना में भर्ती हुए थे। सेना में उत्कृष्ट कार्यों के चलते पदोन्नति भी जल्दी मिलती गई तथा वर्तमान में वे मेजर बन चुके थे। कुपवाड़ा के तंगधार स्थित चटनी ब्रिगेड में वे मेजर थे तथा इस ब्रिगेड के 900 जवानों के वे लीडर थे। परिवार में पिता भुखऊराम के अलावा पत्नी कुंती तारम, पुत्र शिवम तारम (बीकाम प्रथम वर्ष) तथा पुत्री डिंपल तारम (कक्षा 11वीं)की छात्रा है। पत्नी कुंती तारम भी फौजी परिवार से ही हैं तथा उनके भाई कृपाराम शोरी निवासी बांडाटोला भी बिहार रेजीमेंट में मेजर हैं। परिजनों के अनुसार मेजर हरिराम तारम दो महीने अवकाश के दौरान गांव में ही थे तथा 5 अक्टूबर को वापस ड्यूटी ज्वाइन करने जम्मू गए थे। भाई संतुराम तारम के अनुसार मेजर हरिराम से अंतिम बार मोबाइल पर बातचीत 6 नवंबर को हुई थी। उनके अलावा मेजर ने अपनी पत्नी तथा बच्चों से भी बात की थी।

भास्कर को बताई थी फौजी गांव की कहानी
फौजी गांव तेलगरा की कहानी भास्कर ने 26 जनवरी 2020 को प्रकाशित की थी। भास्कर संवाददाता को इस फौजी गांव की कहानी तब अवकाश पर गांव पहुंचे मेजर हरिराम तारम ने रूबरू बताई थी। यह भी बताया था की किस प्रकार वे स्वयं तथा गांव के सेना में सेवारत अन्य अधिकारी तथा जवान गांव के युवाओं को सेना में शामिल होने प्रेरणा देते हैं तथा सेना में भर्ती होने मार्गदर्शन भी करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kcCIEi

No comments