Breaking News

सीएम बोले- बच्चे खेल और पढ़ाई में अलग पहचान बनाएं https://ift.tt/2U4avVs

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकवाणी का प्रसारण रविवार को हुआ। इसका सामूहिक श्रवण ग्राम पंचायत सिदेसर में किया गया। मुख्यमंत्री ने बालक-बालिकाओं की पढ़ाई, खेलकूद, भविष्य आदि विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा बच्चों की अच्छी सेहत, उनकी बेहतर शिक्षा, हुनर विकसित करने, खेल कौशल को उत्कृष्ट बनाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसके साथ ही साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने और उसके संवर्धन, संरक्षण के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब में बताया कि छत्तीसगढ़ में 12वीं तक निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बच्चे अपनी सेहत, शिक्षा, हुनर, खेलकूद के कौशल, लगन, संस्कार के लिए अलग से पहचान बनाएं। कार्यक्रम में हायर सेकंडरी स्कूल सिदेसर प्राचार्य रोशन वर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को ईसेंटियल अंग्रेजी ग्रामर की किताब निशुल्क वितरण की।
इस अवसर पर सरपंच प्रजा दुग्गा, करारोपण अधिकारी आरएस राठौर, सचिव चिंताराम यादव, विजय रामटेके, शिक्षक अनिता पांडेय, सुनीता उपाध्याय, सीमा चतुर्वेदी, मनीता सलाम, प्रजना शेखानी, सविता मंडावी, रूबिना, कीर्तिसागर पटेल, सत्यनारायण जैन, हेमेंद्र साहसी, सुब्रत दत्त, शांति रंगोर, ज्ञानेशबंधु आर्य, खम्मन साहू आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CM said - Children should make different identity in sports and studies


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ii6BG1

No comments