कोंडागांव में 16 लाख के इनामी दो नक्सलियों ने किया सरेंडर https://ift.tt/2JSiseF
नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन की मिलिट्री कंपनी नं. 06 के प्लाटून डिप्टी कमांडर और सेक्शन कमांडर नागेश उर्फ बुधरू बैंजाम एवं 1 अन्य सेक्शन सदस्य उर्मिला उर्फ सुकमति उसेंडी ने मंगलवार को एसपी सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों 8-8 लाख के इनामी थे। प्रोत्साहन राशि स्वरूप दोनों को नकद 10-10 हजार रुपए की राशि दी गई और योजना के तहत अन्य लाभ देने के लिए प्रस्ताव भेजे गए।
नक्सली नागेश उर्फ बुधरू बैंजाम वर्ष 2005 में किस्टाराम एरिया में बाल संगठन में भर्ती होकर सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोण्डागांव क्षेत्र के विभिन्न दलम में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में कंपनी नं. 06 के प्लाटून डिप्टी कंमाडर के रूप में कार्यरत था। महिला नक्सली उर्मिला उर्फ सुकमति उसेंडी 2014 भटबेड़ा की जनमिलिशिया में शामिल होकर वर्तमान में नक्सली मिलिट्री कंपनी नं. 06 में सेक्शन सदस्य के रूप में कार्यरत थी। दोनों नक्सली नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव, कांकेर जिले के सरहदी क्षेत्रों में विगत कई वर्षों में घटित नक्सल घटनाओं में सक्रिय भूमिका में रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32zyjVR
No comments