Breaking News

वेतन विसंगति व अन्य मांगों को लेकर शिक्षकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन https://ift.tt/3o581nH

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने रायपुर के प्रांतीय बैठक में लिए निर्णय के अनुसार शिक्षकों ने मंगलवार को वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
मांग को मनवाने के लिए शिक्षक 28 अक्टूबर को रायपुर में पैदल मार्च करेंगे, जिसमें रायपुर के बूढ़ा तालाब से मुख्यमंत्री निवास तक मौन पैदल जुलूस निकालकर शिक्षक मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग पूरी करने की बात कहेंगे। फेडरेशन के पदाधिकारी ने बताया कि सहायक शिक्षकों का वर्षों पुरानी मांग वेतन विसंगति या प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना के बाद क्रमोन्नत व समयमान वेतनमान अगर नहीं दिया गया तो प्रांतीय निर्देशानुसार क्रमबद्ध तरीके से लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी। मंगलवार को ज्ञापन सौंपने के साथ इसकी शुरुआत हो गई है। इस मौके पर फेडरेशन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष टिकेश्वर भोय, रवि गुप्ता, एलन साहू, मनोज अम्बष्ट, आलोक पांडेय, नरेश यादव, कायम अली, अजित सिदार, जगदेव पैकरा, भारत यादव, अवनीश पांडे, नेस्तोर एक्का मो. वसीम एवं अन्य फेडरेशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Teachers submitted memorandum to collector regarding salary discrepancy and other demands


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34dDrQQ

No comments