Breaking News

प्रतिभागियों को अगले साल मिल सकता परीक्षा का तीसरा मौका; जॉइंट एडमिशन बोर्ड की मीटिंग में प्रस्ताव पर फैसला https://ift.tt/3lIrhp9

इस बार जेईई एडवांस्ड के लिए चुने गए प्रतिभागियों को अगले साल भी जेईई एडवांस्ड में शामिल होने का मौका मिल सकता है। हालांकि ये अवसर सिर्फ उन प्रतिभागियों को मिलेगा, जो इस साल परीक्षा में शामिल होने के दोनों मौके पूरे कर चुके हैं। 13 अक्टूबर को होने वाली जॉइंट एडमिशन बोर्ड (जैब) की मीटिंग में इस प्रस्ताव पर फैसला संभव है।

जैब की मीटिंग में सभी 23 आईआईटी के निदेशकों सहित शिक्षा मंत्रालय, तकनीकी शिक्षा और शिक्षा से जुड़े अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। ज्ञात हो कि एक प्रतिभागी सिर्फ दो बार ही जेईई एडवांस्ड में शामिल हो सकता है। इस साल के प्रतिभागियों के लिए यह बड़ा अवसर होगा क्योंकि कोरोना की वजह से 1 लाख छात्र जेईई एडवांस्ड में शामिल नहीं हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34AnMd6

No comments