Breaking News

अगस्त तक बन जाना था सरवटे बस स्टैंड, 5 लाख पेनल्टी फिर भी 50% काम ही हो सका https://ift.tt/30QUB4w

सरवटे बस स्टैंड का काम इंदौर के सभी विकास प्रोजेक्टों में सबसे धीमा चल रहा है। काॅन्ट्रैक्टर पर पांच लाख की पेनल्टी के बाद भी काम ने रफ्तार नहीं पकड़ी है। खुद अधिकारी मान रहे कि यह प्रोजेक्ट इस साल पूरा नहीं हो सकेगा। सरवटे बस स्टैंड बनाने का काॅन्ट्रैक्ट 9.77 करोड़ में दिया गया था। अप्रैल 2019 में शुरू हुआ काम अगस्त 2020 तक पूरा होना था, लेकिन बेसमेंट का काम ही हो सका। ग्राउंड फ्लोर का चल रहा है। रिटेनिंग वॉल तैयार हो गई है। यानी कुल 50 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हुआ है।

अधिकारियों के काॅन्ट्रैक्टर पर दबाव के बावजूद काम की गति बहुत धीमी है। इससे माना जा रहा है कि यह काम अगले साल जनवरी-फरवरी के पहले पूरा होना संभव नहीं है। मार्च में तत्कालीन निगमायुक्त आशीष सिंह ने काॅन्ट्रैक्टर को धीमा काम करने पर फटकार और पेनल्टी लगाई थी। लॉकडाउन के बाद सरवटे को छोड़ सभी प्रोजेक्ट गति पकड़ चुके हैं। लॉकडाउन से पहले व्यापार ठप रहा। बस स्टैंड के काम के कारण आसपास की सड़कें बंद रहने से व्यापारियों पर दोहरी मार पड़ रही है।

सड़कें बंद होने से व्यापार भी प्रभावित
व्यापारी जगदीश, किशोर, कमल व हरीश ने बताया एक तरफ बस स्टैंड का काम चल रहा है और दूसरा सरवटे से रेलवे स्टेशन तक पाइप लाइन का काम पूरा नहीं हो सका है। यह पूरा क्षेत्र जहां हर समय व्यापार चलता था, सड़कों की दुर्दशा के कारण लोगों का आना-जाना बंद हो गया, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने बताया काॅन्ट्रैक्टर को फॉलो कर रहे हैं। काम धीमी गति से चल रहा है। वहीं रेलवे स्टेशन तक पाइप लाइन का काम भी 15-20 दिन में होने का बात अधिकारियों ने कही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अप्रैल 2019 में शुरू हुआ था प्रोजेक्ट। फिलहाल बेसमेंट का काम ही पूरा हो सका है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jShOuU

No comments