Breaking News

केंद्रीय मंत्री ने कैट के पदाधिकारियों को दिया आश्वासन, ग्वालियर में ही रहेगा सेल का यार्ड: नरेंद्र सिंह तोमर https://ift.tt/3iLSVj1

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के यार्ड को ग्वालियर से नहीं हटाया जाएगा। यह आश्वासन शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कन्फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के पदाधिकारियों को दिया। मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस मसले को लेकर केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी को पत्र लिखे हैं।

कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल आदि ने सेल के यार्ड को बंद करने उद्यमियों को होने वाली कठिनाइयों से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को अवगत कराया। चेंबर अध्यक्ष विजय गोयल और मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि सेल के यार्ड को ग्वालियर से हटाने के फैसले को वापिस लिया जाना चाहिए। सरकार प्रबंधन को निर्देशित करे कि वह उद्योगपतियों एवं व्यापारियों की मांग अनुसार माल मंगाए। उधर, लोहा व्यापारी संघ ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन देकर सेल के यार्ड को ग्वालियर में ही रखे जाने की मांग की। गौरतलब है कि दैनिक भास्कर ने शुक्रवार के अंक में प्रथम पेज पर यार्ड हटाने की खबर प्रकाशित की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Union Minister gave assurance to CAT officials, SAIL's yard will remain in Gwalior: Narendra Singh Tomar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30SB7fV

No comments