Breaking News

मंदिर में प्रवेश पर रोक इसलिए बाहर ही मत्था टेक रहे श्रद्धालु https://ift.tt/37kMotp

कोरोना के कारण अभी मंदिर प्रवेश पर प्रतिबंध है, ऐसे में इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ भले ही दंतेवाड़ा में नहीं जुटी है, लेकिन भक्त माई के दरबार पहुंच प्रवेश द्वार पर ही मत्था टेक रहे हैं। नवरात्र के तीसरे दिन सोमवार को भी मां के दर्शन करने भक्त पहुंचे।
कई लोग तो मुख्य द्वार के सामने लगी एलईडी स्क्रीन पर माता के दर्शन कर सेल्फी ले रहे हैं। राजनांदगांव, भिलाई, रायपुर, मलकानगिरी सहित अन्य जगह से पहुंचे माता के भक्तों ने कहा कि जानकारी थी कि मंदिर बंद है, लेकिन माता के दरबार पहुंच गए हैं, हमारा सौभाग्य है। कई भक्तों ने कहा कि मंदिर बंद नहीं होना चाहिए था। ऑनलाइन दर्शन की सुविधा अच्छा है।

इधर खराब नेटवर्क से लोगों में नाराजगी
इधर नवरात्र पर्व पर ऑनलाइन दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, लेकिन दो दिनों से नेटवर्क खराब होने से ऑनलाइन दर्शन में भक्तों को समस्या हो रही है। इस व्यवस्था से लोहा बहुत परेशान हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ban on entry in the temple, so devotees are praying outside


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H6AHMw

No comments