Breaking News

तहसीलदार की प्रताड़ना से लिपिक ने की आत्महत्या, मामला दर्ज करने मांग https://ift.tt/37k5f84

छत्तीसगढ़ लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने गरियाबंद जिले के लिपिक शुभम पात्र के आत्महत्या मामले में दोषी तहसीलदार देवभोग बाबूलाल कुर्रे पर अपराध पंजीबद्ध किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
कांकेर जिला में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा तहसील कार्यालय देवभोग में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 शुभम पात्र ने 15 अक्टूबर को अपने निवास पर तहसीलदार की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में देवभोग में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया।
मृतक की मां भारती पात्र द्वारा थाना प्रभारी देवभोग के दोषी तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे पर अपराध दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत 16 अक्टूबर को किया गया। संघ के जिला शाखा गरियाबंद द्वारा भी जिला प्रशासन को अपराध पंजीबद्ध करने एवं दोषी तहसीलदार को अन्यत्र करने का ज्ञापन दिया, लेकिन जिला प्रशासन गरियाबंद एवं थाना प्रभारी देवभोग द्वारा दोषी तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे को बचाने एवं मामले के दबाने का प्रयास किया जा रहा है। एफआईआर दर्ज करने के लिए मृतक की मां की शिकायत एवं सुसाइड नोट ही पर्याप्त दस्तावेज है।
सुसाइड नोट होने के उपरांत भी एफआईआर दर्ज नहीं करना मृतक शासकीय कर्मचारी के साथ अन्याय है। इस अन्याय के विरूद्ध सोमवार को प्रदेश भर के लिपिक अपने-अपने जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा जल्द ही वैधानिक कार्रवाई न होने पर संघ प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने बाध्य
होगी। इस दौरान जिला सचिव पीयूष कौशिक, जिला प्रवक्ता ज्ञान मिश्रा, वरिष्ठ लिपिक सुभाष मिश्र, शरद शर्मा, विजेंद्र चौहान आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Clerk commits suicide due to harassment of Tehsildar, demand to file case


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jbKkGv

No comments