जनपद अध्यक्ष को एसबीआई कर्मियों ने बैंक में घुसने नहीं दिया https://ift.tt/35gF2oa

भारतीय स्टेट बैंक दुर्गूकोंदल में कर्मियों द्वारा जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा को बैंक में ही प्रवेश करने से रोक दिया गया। इससे वे आक्रोशित हो गई।
जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा ने बताया छात्रों द्वारा बैंक में बंद हुए खाते का होल्ड नहीं हटाने की शिकायत की गई थी। मैं कोड़ेकुर्से के शिवबत्ती जाड़े, राऊरवाही के महेश्वरी कोमरा, नवीन कोमरा की बैंक होल्ड खुलाने के लिए मदद करने बैंक पहुंची, तो बैंक कर्मियों ने काम करना तो दूर बैंक का ताला भी नहीं खोला। मैं बैंक खोलने निवेदन करती रही, लेकिन बैंककर्मी अंतत: ताला नहीं खोले तो लौट गई।
उन्होंने कहा स्टेट बैंक दुर्गूकोंदल के अधिकारी कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। खाताधारकों को कुछ नहीं समझते। बैंक पहुंचने पर उन्हें सिर्फ ग्राहक सेवा केंद्र भेजने का काम करते हैं। इसके चलते यहां पहुंचने वाले लोग काफी परेशान हैं। पैसे निकालने यदि खातेदार बैंक आये हैं, तो बैंक में ही राशि आहरण करना चाहिए। यहां के कर्मचारी उन्हें सीधे ग्राहक सेवा केंद्र भेज देते हैं। बैंक में बंद पड़े खातों को पुन: चालू कराने, आधार लिंक करने, मोबाइल नंबर जोडऩे के लिए लोगों को महीनों चक्कर काटना पड़ता है। बैंककर्मी जनप्रतिनिधियों को भी तवज्जो नहीं दे रहे हैं। इससे पूर्व जनपद सदस्य मुकेश्वरी नरेटी से भी दुव्र्यवहार किया गया। जनपद उपाध्यक्ष मनीषा मंडावी ने कहा यहां के बैंककर्मी ठीक नहीं हैं, उन्हें दुर्गूकोंदल से हटाया जाना चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lZTisc
No comments