Breaking News

पालकों ने कहा- बच्चों के साथ हम भी कुछ नया सीख रहे https://ift.tt/2INyl5x

पैराडाइज हायर सेकंडरी स्कूल द्वारा बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। कोरोना काल में स्कूल बंद होने पर ऑनलाइन क्लास व टेस्ट लिया जा रहा। ऑनलाइन कक्षाओं के फीडबैक लेने और बच्चों के विकास एवं ऑनलाइन टेस्ट का रिजल्ट बताने के लिए पैराडाइज स्कूल द्वारा ऑनलाइन पैरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें पैरेंट्स अपने घरों से जुड़कर बच्चों के विकास एवं ऑनलाइन कक्षाओं के लाभ एवं कठिनाइयों के बारे में चर्चा की।
पालकों ने ऑनलाइन चल रही पढ़ाई पर कहा कि बच्चों के साथ वे भी कुछ नया सीख रहे हैं। प्राइमरी के शिक्षक पी मरसी, सबाना परवीन, सबीहा बानो, काजल ठाकुर, धीर सिंग, कृष्णापद, अनामिका सोनकर, मोनिका निषाद, सातवनी सेनापति, तिरथ साहू ने आॅनलाइन एक्टीविटी के बारे में पालकों से चर्चा की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Parents said - we are learning something new with children


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31mf5CH

No comments