Breaking News

संदिग्ध मरीजों की समय से कराएं कोरोना जांच: कावरे https://ift.tt/33QKgaA

कलेक्टर महादेव कावरे ने रविवार को फरसाबहार ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तपकरा एवं केरसई में किए जा रहे कोविड-19 जांच का निरीक्षण किया। उनके साथ जिपं सीईओ केएस मंडावी, एसडीएम चेतन साहू, सीएमएचओ डॉ.पी सुथार, डीपीएम गनपत कुमार नायक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर कावरे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तपकरा एवं केरसई का निरीक्षण कर कोरोना जांच की जानकारी ली। उन्होंने केंद्रों में जांच के लिए आने वाले संदिग्ध लोगों तथा पॉजिटिव मिलने वाले व्यक्तियों की संख्या के बारे में जानकारी लेते हुए निर्धारित समय मे संदिग्ध लोगों का कोविड टेस्ट पूर्ण कराने के निर्देश दिए। शेष बचे लोगों के टेस्ट के लिए जांच दल को गाड़ी उपलब्ध कराने और उस क्षेत्र में पहुंचाने की बात कही। ताकि निर्धारित समय मे टेस्ट का काम पूर्ण किया जा सके। उन्होंने पीएचसी केरसई में भर्ती प्रसूति महिला से भेंट कर स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने पीएचसी तपकरा का निरीक्षण करते हुए उपस्थिति पंजी वार्ड रूम, स्टोर रूम का भी मुआयना किया एवं वहां मिली अव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कावरे ने तपकरा में नवनिर्मित चिकित्सालय भवन का मुआयना करते हुए वहां हर वार्ड एवं कमरों के आगे कक्ष का नाम दर्शाने एवं केंद्र में पानी की व्यवस्था पंचायत विभाग द्वारा किए जाने की बात कही। उन्होंने भवन के बचे हुए शेष कामों काे यथाशीघ्र पूर्ण कराने के
निर्देश दिए।

भर्ती मरीजों से ली अस्पताल व्यवस्था की जानकारी
इसी तरह कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर, उपस्वास्थ्य केंद्र जोकारी में किए जा रहे कोविड-19 जांच केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी कुनकुरी में एंटीजन के साथ साथ ट्रू-नॉट मशीन से भी जांच करने के निर्देश दिए। सीएचसी सेंटर में भर्ती मरीजों से भेंट कर उनका हाल चाल जाना एवं स्वास्थ्यकर्मियों को भर्ती मरीजों का उचित देखभाल करने के निर्देश दिए। प्रसूति महिला से हाल चाल पूछते हुए जननी सुरक्षा योजना के संबंध में जानकारी दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona investigation should be done in time for suspected patients: Kavre


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30X7pqb

No comments