प्रतियोगिता में दिखी लाॅकडाउन के समय परिवार के साथ बिताएं यादों की झलक https://ift.tt/2IaJkFJ

शहर में लंबे समय से कोरोना संक्रमण की बातें आम हो चुकी है, कई बार कंटेनमेंट जोन मे तब्दील हुए शहर ने कई उतार चढ़ाव भरे पल देखे। कभी पूरी तरह लाॅकडाउन में घिरा शहर अब एक बार फिर अपनी लय मे आता दिखाई दे रहा है। परंतु कोरोना संक्रमण का असर अब भी लोगों के जेहन मे बसा हुआ है। लाॅकडाउन के दौरान बिताए पारिवारिक क्षणों को लेकर अग्रसेन जयंती की कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें युवकों ने फैमिली मोमेंटस रखा।
अग्रवाल समाज के आधा दर्जन से भी अधिक परिवार के लोगों ने फैमिली मोमेंटस प्रतियोगिता मे भाग लिया। जिसमें अग्रवाल समाज के लोगों ने लाॅकडाउन के दौरान अपने परिवार के साथ बिताए क्षणों को प्रतियोगिता के माध्यम से समाज तक पहुंचाया। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर सुनीता अजय बंसल रहीं। उन्होंने लाॅकडाउन के दो कठिन माह को अपने परिवार के साथ हंसी खुशी बिताकर उसकी यादों का एक विडियो तैयार किया। जिसमे बंसल परिवार ने लाॅकडाउन की परेशानियों के अलावा परिवार के साथ बिताए खुशी के पल एवं बोरियत के दिनो को सांझा किया। फैमिली मोमेंटस प्रतियोगिता मे नेहा संजीव अग्रवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने भी लाॅकडाउन के दौरान होने वाली परेशानियों को सांझा करते हुए एक विडियो तैयार किया। जिसमें उन्होंने सबसे पहले घर में काम करने वाली आया की परेशानी सांझा करते हुए बच्चो को जमकर खोरी खोटी सुनाने का अभिनय किया। उनके इस अभिनय की समाज के लोगों ने प्रशंसा करने के साथ-साथ जमकर हंसी का भी लुफ्त उठाया। प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर निशु विवेक अग्रवाल रहीं। उन्होंने भी लाॅकडाउन के समय का अपने तरीके से ठिठोली करने की विडियो तैयार की। जिसमे लोगों द्वारा बनाए जा रहे तरह-तरह के व्यंजन एवं उसे सोशल मीडिया के स्टेटस पर लगाकर लोगो तक पहुंचाने की बात दिखाकर हंसाने का प्रयास किया।
सोमवार को अग्र लूडो और बच्चों के लिए रंग भरो स्पर्धा
अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष आशीष मित्तल, कैलाश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, अंकित बंसल, साकेत अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि समिति द्वारा आनॅलाइन प्रतियोगिताओं का अब समापन कर दिया गया है। रविवार से ऑफलाइन प्रतियोगिताएं शुरू हो गई है। अब आगे की सभी प्रतियोगिताएं भवन में कोविड के नियमों का पालन करते हुए होगी। उन्होंने बताया कि सोमवार को अग्र लूडो एवं पांचवी तक के बच्चो के लिए रंग भरो प्रतियोगिता हाेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nHhOjl
No comments