Breaking News

अकाल तख्त की ओर से लगाई सेवा पूरी कर एसजीपीसी पदाधिकारियों ने की अरदास https://ift.tt/2FfkzqP

शिराेमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने अकाल तख्त की ओर से हुए आदेश मुताबिक गुरुद्वारा सारागढ़ी साहिब से दरबार साहिब तक विरासती मार्ग पर अाज तीसरे दिन झाड़ू लगाने की सेवा पूरी की। सेवा समाप्ति के बाद शिराेमणि कमेटी के प्रधान भाई गाेबिंद सिंह लाैंगाेवाल और समूह पदाधिकारी अकाल तख्त साहिब पहुंचे।

यहां पहुंच कर भाई लाैंगाेवाल ने अरदास की। शुक्रवार काे तीसरे दिन अरदास करने वालाें में एसजीपीसी के प्रधान भाई गाेबिंद सिंह लाैंगाेवाल, पूर्व उप प्रधान भाई रजिंदर सिंह महिता, जूनियर उप प्रधान गुरबखश सिंह खालसा, महासचिव हरजिंदर सिंह धामी, अंतरिम कमेटी मेंबर जगसीर सिंह मांगेअाणा, मंगविंदर सिंह खापड़खेड़ी, सुरजीत सिंह कंग, शेर सिंह मंडवाला, भुपिंदर सिंह असंध, बीबी कुलदीप काैर टाैहड़ा, गुरपाल सिंह गाेरा और अमरजीत सिंह भलाईपुर शामिल थे।

इससे पहले अकाल तख्त साहिब पर अखंड पाठ साहिब के भाेग डाले गए। बताते चलें कि श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से शिराेमणि कमेटी की अंतरिम कमेटी काे 19 मई 2016 काे पब्लिकेशन विभाग में शार्ट सर्किट की घटना के पश्चाताप के ताैर पर गुरुद्वारा रामसर साहिब व श्री अकाल तख्त साहिब पर अखंड पाठ साहिब करवाने के आदेश किया था। सेवा पूरी करने बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गाेबिंद सिंह लाैंगाेवाल ने कहा कि अकाल तख्त साहिब का हर हुक्म अटल है, जिसका पालन करना हर सिख का फर्ज है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SGPC officials perform Ardas by completing service on behalf of Akal Takht


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33KBjzK

No comments