Breaking News

वीक हुआ वायरस...रिकवरी रेट 91.42 पर पहुंचा, मृत्यु दर घटकर 3.03 फीसदी https://ift.tt/34G4lzC

कोरोना संक्रमण काल में अक्टूबर पहला माह है, जिसमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार घटी है और रिकवरी रेट बढ़ा है। एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 175 रह गई है। मृत्यु दर भी घटकर 3.03 प्रतिशत हो गई है। यह बड़ा बदलाव अक्टूबर के 11 दिनों में हुआ है।

इन दिनों में इतनी तेजी से रिकवरी बढ़ी है, जो 91.42 पर पहुंच गई है। इसका कारण वायरस का कमजोर होना माना जा रहा है। यही वजह है कि गंभीर मरीज अब सामने नहीं आ रहे हैं, जो मरीज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, वे भी सात दिन में ही स्वस्थ हो रहे हैं। सितंबर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी थी, इस माह 1199 मरीज पाए गए थे, उसके बाद गिरावट का दौर शुरू हुआ।

अक्टूबर में 10 प्रतिशत से ज्यादा रिकवरी बढ़ी। विशेषज्ञों का मानना है कि लोगों में अवेयरनेस बढ़ने और वायरस के कमजोर होने से गंभीर मरीज अब सामने नहीं आ रहे। आरआर टीम ने लोगों के घर जाकर सैंपलिंग की सुविधा शुरू करवाई, इससे वे लोग भी अपने टेस्ट करवाने लगे जो कि हॉस्पिटल जाने से बचना चाहते थे।

रिकवरी रेट...पहले बढ़ा फिर कम
माह- दर

अप्रैल- 2.83
मई-65.82
जून- 89.52
जुलाई- 79.52
अगस्त- 80.78
सितंबर- 82.97
अक्टूबर- 91.24



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Week: Virus ... recovery rate reached 91.42, death rate reduced to 3.03 percent


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k3NQEl

No comments