Breaking News

मारे गए चार नक्सलियों की हुई शिनाख्त, 6 लाख के इनामी थे https://ift.tt/2GPsxHL

जिले के जगरगुंडा-चिंतलनार के बीच पिछले महीने 12 अगस्त को हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है। बताया जाता है कि मारे गए नक्सली पीएलजीए की प्लाटून नंबर 10 के सदस्य हैं। मारे गए 4 नक्सलियों पर कुल 6 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था।
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि 12 अगस्त को डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा की संयुक्त पार्टी के साथ पुलमपाड़ के जंगल टेकरी में हुई नक्सलियों से मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गई थी, जिनकी शिनाख्त अब हो सकी है। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों में पीएलजीए प्लाटून के सदस्य और 3 लाख के इनामी वंजाम भीमा, जगरगुंडा एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य और 1-1 लाख के इनामी मड़कम भीमा, ओयाम जोगा और नुप्पो देवा शामिल थे। सभी मृत नक्सली जगरगुंडा एरिया कमेटी की मिलिशिया कंपनी में सक्रिय थे। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों के पास से एक 303 रायफल, 3 भरमार बंदूक, पिट्‌ठू, देशी बम, जिलेटिन रॉड, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, बीजीएल सेल, तीर बम, नक्सली वर्दी और साहित्य सहित अन्य सामान बरामद किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35rVEuP

No comments