चुटी विहाली अवैध खनन मामले में न्यायिक जांच के लिए मौके पर पहुंचे एडीएम कुल्लू https://ift.tt/3163oQC
गड़सा घाटी के चुटी विहाली में हुए अवैध खनन में मामले में न्यायिक जांच शुरू हो गई है और एडीएम कुल्लू ने मौके पर पहुंचकर अवैध तौर पर हुए खनन की रिपोर्ट तैयार की है। इस दौरान उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे और अलग अलग विभागों ने अपने अपने विभाग के अनुसार हुए नुकसान का आकलन किया और इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। मौके से काफी अधिक मात्रा में खनन कर पत्थरों को तोड़कर उठाया गया है। यह पत्थर किसे दिए गए हैं इसको लेकर भी एडीएम कुल्लू की अध्यक्षता वाली टीम ने जांच की है। मौके पर कितना तोड़ा हुआ पत्थर पड़ा है और कितना उठाया गया। यहां कितना नुकसान पौधों और क्षेत्र को पहुंचा है इसको लेकर जांच की जा रही है। अब एक दो दिनों के भीतर एडीएम कुल्लू डीसी कुल्लू को जांच रिपोर्ट सौंपेंगे।
ठेकेदार से ही ठीक करवाएंगे सड़क...पार्वती वन मंडल के वन मण्डलाधिकारी एंजल चौहान का कहना है कि अवैध खनने से जो सड़क को नुकसान पहुंचा है उसे ठेकेदार ही ठीक करवाएगा। वन विभाग ठेकेदार से ही इसकी भरपाई करेगा, क्योंकि सड़क को माइनिंग करने से ही नुकसान पहुंचा है। ऐसे में उसे ठीक करना भी ठेकेदार की ही जिम्मेदारी है।
लोनिवि की सड़क को चुटी विहाली में नुकसान पहुंचा है और सड़क को ठीक करने के लिए वन विभाग को पत्र लिखकर कहा गया है। इस सड़क को तुरंत प्रभाव से ठीक किया जाए । यहां वन विभाग का काम चल रहा था तो लोक निर्माण विभाग उसी विभाग ने उसी विभाग को पत्र लिखा है। वन विभाग उस सड़क को स्वयं ठीक करवाए या फिर इसकी भरपाई ठेकेदार से करे परंतु लोक निर्माण विभाग को अपनी सड़क दुरूस्त चाहिए। -अजय सूद, एसडीओ, लोनिवि, बजौरा
लोक निर्माण विभाग को 20 लाख नुकसान...अवैध खनन करने से लोक निर्माण विभाग की सड़क को काफी नुकसान पहुंचा है और सड़क का डंगा गिरने के कगार पर पहुंच गए हैं और सड़क को भारी नुकसान होगा। यह सभी अवैध खनन करने के कारण हुआ है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने अब वन विभाग को पत्र लिखकर सड़क को तुरंत प्रभाव से ठीक करने को कहा है। यहां सड़क को करीब 20 लाख का नुकसान पहुंचा है। लोक निर्माण विभाग ने कहा है कि वन विभाग इस सड़क को ठीक करवाए ताकि उनकी सड़क अवरूद्ध न हो। विभागीय अनुमान के हिसाव से यहां सड़क को करीब 20 लाख की क्षति हुई है और डंगा पूरी तरह से नए सिरे से लगाना पडे़गा जिसमें करीब 20 लाख का खर्चा आएगा। यदि समय पर यहां डंगा नहीं लगाया गया तो सड़क नीचे गिर जाएगी और मार्ग अवरुद्ध हो जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aEfxiN
No comments