एनएच निर्माण में लापरवाही पर अफसरों पर भड़के मंत्री भगत https://ift.tt/3163oQC
खाद्य मंत्री और सीतापुर विधायक अमरजीत भगत पिछले तीन साल में रायगढ़ अंबिकापुर नेशनल हाईवे के निर्माण में लापरवाही पर निरीक्षण के दौरान अब तक छह बार फटकार लगा चुके हैं।
बुधवार को एनएच के अफसरों के साथ इस सड़क का फिर से जायजा लिया और अफसरों से दो टूक में कहा कि अगर काम में गति नहीं ला सकते तो कार्यवाही के लिए तैयार रहे। बुधवार की सुबह भगत नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ रोड़ निर्माण का जायजा ले रहे थे। इस दौरान बेतरतीब निर्माण और जगह जगह गढ्ढे देखकर भगत ने अपनी गाड़ी रोकी और अफसरों को बीच सड़क पर ही फटकार लगाना शुरू कर दिया। भगत मंत्री बनने से पहले भी इस सड़क के ठेकेदारों और अफसरों को इस तरह फटकार लगाते रहे हैं, इसके बाद भी उन्हें कोई असर नहीं होता है। वहीं विधानसभा के लोग और कार्यकर्ताओं के द्वारा उनसे हाईवे निर्माण की शिकायत करते रहे हैं। बता दें कि इस सड़क के निर्माण में लापरवाही के कारण हर रोज जाम की स्थिति बनती रहती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3glnQlb
No comments