Breaking News

छग टीचर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मांगी पदोन्नति व क्रमोन्नति https://ift.tt/2Qi8G5D

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में जनघोषणा पत्र किए वादों को याद दिलाते हुए प्रथम नियुक्ति तिथि से क्रमोन्नति अन्य विभागों की तरह कुल सेवा अवधि के आधार पर सभी वर्गों में पदोन्नति, लगभग रिक्त पड़े सभी प्रधान अध्यापक के पदों पर पदोन्नति, व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षकों के वेतन अनुपात में विसंगति को दूर करने की मांग की गई।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण जो लंबे समय से अधर में लटका हुआ है उन नियमों में शिथिलीकरण कर प्रभावितों को उनका हक देने की मांग की गई। एसोसिएशन ने बताया जनवरी 2019 से लंबित महंगाई भत्ता प्रदान करने व दूसरे ज्ञापन में दो वर्ष से अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज का प्रावधान तथा 1 जुलाई 2020 को 8 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग को पूर्व के नियमानुसार संविलियन तथा संविलियन से वंचित शिक्षकों दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक संवर्ग को बजट घोषणा अनुसार संविलियन करते हुए एरियर्स वेतन का भुगतान करने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक वाजिद खान, प्रदेश महासचिव हेमेंद्र साहसी, जिला सचिव संतोष जायसवाल, जिला पदाधिकारी राममनोरथ राय, प्रकाश चौधरी, ललित नरेटी, हेमंत श्रीवास्तव, राजेंद्र खुड़श्याम, नितेश उपाध्याय, भोला प्रसाद ठाकुर, खम्मन नेताम, धर्मराज कोरेटी, मनीष तिवारी, सत्यनारायण नायक, गणेश रवानी, किशोर विश्वकर्मा, राजेश शर्मा, परमानंद पाल, केजूराम कौमार्य, रामभुवन वर्मा, बोधन साहू आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chg Teachers Association handed over memorandum to the Collector and asked for promotion and promotion


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31YTZtu

No comments