बस्तर और रायपुर संभाग में आज भारी बारिश की संभावना, मनियारी उफान पर, आधा तखतपुर पानी-पानी https://ift.tt/3gaoIZq
प्रदेश में मानसून की गतिविधियां तेज होने के कारण अगले 24 घंटे के दौरान बस्तर और रायपुर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान औसत 11.7 मिमी बारिश हो गई। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के बस्तर, कांकेर, दल्लीराजहरा, बालोद, रायगढ़ तथा कुछ अन्य स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 19 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में तैयार हो रहा कम दबाव का क्षेत्र अगले एक-दो दिन में मजबूत होगा। इससे प्रदेशभर में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं।
राज्य शासन ने सभी जिलों में लोकल एजेंसियों को नदियों के किनारे सुरक्षा संकेतक लगाने और नगर सैनिकों व अन्य सुरक्षा गार्ड की तैनाती के निर्देश दिए हैं। बारिश के दौरान नदियों और बांधों के आसपास पिकनिक मनाने पहुंचने वालों तथा तीज-त्योहारों की वजह से गांव जाने के लिए नदी-नाले पार करने वालों पर ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। नदियों के किनारे रेस्क्यू आपरेशन के तमाम संसाधन उपलब्ध रखने के लिए भी कहा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत पहुंचाई जा सके।
इन सिस्टम के कारण बारिश
मौसम विज्ञानियों के अनुसार बीकानेर, अलवर, बांदा, ग्वालियर, रांची, बनकुरा, कनिंग और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी एक मानसून द्रोणिका है। उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश और उसके आसपास तक एक चक्रवात बना हुआ है। एक अन्य चक्रवात उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास है। इन सिस्टम के कारण ही बुधवार को प्रदेश में बारिश की संभावना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Qi8Gm9
No comments