मानपुरवासियों को नहीं मिला जाम से निजात https://ift.tt/3qdNZrV
मानपुर में इन दिनों जाम की समस्या आम है। सुबह से लेकर शाम तक लोग जाम से जूझते रहते हैं। कोरोना काल में शिक्षण संस्थाएं बन्द रहने के बाद भी जब जाम से निजात नहीं है, तो शिक्षण संस्थाओं के खुल जाने के बाद होने वाले स्थिति का सहज कल्पना किया जा सकता है।
सूबे का पहला सिक्स लेन पुल बनने के बाद लोगो को जाम से निजात मिलने का उम्मीद जागी थी। जब लोगों को जाम से निजात नहीं मिली, तो लोगों ने सड़क चौड़ीकरण की मांग की। अब सड़क चौड़ीकरण होने के बाद भी जाम से राहत है। ऐसे में लोगों ने मेहता पेट्रोल पंप से सिक्स लेन पुल के पूर्वी छोर तक फ्लाई ओवर की जरूरत महसूस होने लगी है।
क्यों लगता है जाम
इस सम्बन्ध में मगध मित्र मण्डली के महासचिव ने बताया की खराब ट्रैफिक व्यवस्था सहित सड़क पर बढ़ता अतिक्रमण जाम की मूल समस्या है। उन्होंने बताया कि पहले नो इंट्री होने के कारण बड़े व भारी ट्रक का परिचालन दिन में नहीं होता था। अब वह भी खत्म हो गया है। इधर सिक्स लेन पुल का उत्तरी हिस्सा का अधिकांश भाग में ठेला, खोमचे व सब्जी वालों का अतिक्रमण है।
क्या कहते है डीएसपी
डीएसपी घूरन मण्डल ने बताया जाम से निजात दिलाने के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है। बाईपास निर्माण पूर्ण होने के बाद के बाद स्वतः जाम से निजात मिल जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KR7oyV
No comments