दुर्ग-निजामुद्दीन समेत पांच ट्रेनें पूरे दिसंबर तक चलेंगी, स्पेशल गाड़ियों में लगातार बढ़ रही है भीड़ https://ift.tt/37gsjTA
विभिन्न रूटों में चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है। वेटिंग की स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर ट्रेनों के फेरे में विस्तार करने का निर्णय लिया है। 02101 एलटीटी-हावड़ा नौ फेरों के लिए 1 से 29 दिसंबर तक चलेगी। इसी तरह 02102 हावड़ा-एलटीटी 3 से 31 दिसंबर तक चलेगी। 02442/ 02441 नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी स्पेशल को नई दिल्ली से 29 दिसंबर तक और बिलासपुर से 31 दिसंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
08237/08238 कोरबा-अमृतसर बिलासपुर त्रि-साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल कोरबा से 30 दिसंबर तक जबकि अमृतसर से 1 जनवरी तक चलेगी। 02883/02884 दुर्ग-निजामुद्दीन दुर्ग साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 31 दिसंबर तक और निजामुद्दीन से 1 जनवरी 2021 तक चलाने का निर्णय लिया गया है। 08215/08216 दुर्ग-जम्मूतवी-उधमपुर-दुर्ग त्रि साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 30 दिसंबर तक जम्मूतवी (उधमपुर) से 31 दिसंबर तक चलेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 02893/ 02894 बिलासपुर–पटना साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया गया है। यह विस्तार विलासपुर से 4 से 25 दिसंबर तक और पटना से 6 से 27 दिसंबर किया जायेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VdLU14
No comments