Breaking News

24 घंटे में एफआईआर ऑनलाइन अपलोड करने वाले 5 एएसपी और कांस्टेबल को इनाम https://ift.tt/2KQjiZV

स्पेशल डीजी आरके विज ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट की समीक्षा की। इस दौरान पांच जिलों के एडिशनल एसपी को प्रशस्ति पत्र और एक कांस्टेबल को पांच हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की। 24 घंटे में एफआईआर ऑनलाइन अपलोड करने के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। इनमें बस्तर से ओमप्रकाश शर्मा, धमतरी से मनीषा रावटे, रायपुर से तारकेश्वर पटेल, बलौदाबाजार निवेदिता, मुंगेली कमलेश चंदेल और रायगढ़ से अभिषेक वर्मा और दुर्ग के कांस्टेबल कांशीराम बरेठ शामिल हैं।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में स्पेशल डीजी विज ने पुराने डाटा के डिजिटाइजेशन, ऑनलाइन एफआईआर, सीजी-पुलिस मोबाइल एप, एनसीआरबी, नए थाने व दफ्तरों के साइट प्रीपरेशन, साइबर अपराध, एक्सीडेंटल केस की मॉनिटरिंग आदि के संबंध में रिपोर्ट मांगी। इस दौरान सरगुजा रेंज के काम से स्पेशल डीजी संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने धीमी गति पर नाराजगी जताई और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। पुराने डाटा के डिजिटाइजेशन का काम दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसकी समीक्षा के लिए दिसंबर में फिर से बैठक होगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक 24 घंटे में एफआईआर को ऑनलाइन अपलोड करना है। इसी तरह राज्य गठन के समय से जो एफआईआर थे, उन्हें डिजिटाइज किया जा रहा है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में एआईजी मनीष शर्मा, संजय शर्मा, सीसीटीएनएस प्रभारी चौधरी एसएन सिंह आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 ASPs and Constables rewarded for uploading FIRs online in 24 hours


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39noEpJ

No comments