Breaking News

राज्य के पहले हेलीपाेर्ट का डेस्क स्लैब पूरा, पवन हंस के अफसरों ने किया निरीक्षण https://ift.tt/362V8SU

शिमला के संजाैली में बनने वाले प्रदेश के पहले हेलीपाेर्ट के डेस्क स्लैब का काम कंप्लीट हाे गया है। दिल्ली से आई पवन हंस के अधिकारियाें की टीम ने मंगलवार को हेलीपाेर्ट के निर्माण कार्याें का जायजा लिया। पवन हंस ने हेलीपाेर्ट से अपनी सर्विस शुरू करनी है।

इसी वजह से कंपनी की एक टीम ने हेलीकॉप्टर की लैंडिंग को लेकर डेस्क स्लैब का जायजा लिया। टीम ने काम पर संतुष्टि जताई ओर कहा कि हेलीपोर्ट का बेहतरीन काम किया गया है। 14 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस हेलीपोर्ट के पूरा होने से उड़ान-2 के तहत जुब्बड़हट्टी के बजाय यहां से हेलीकॉप्टर की सर्विस शुरू हो जाएगी जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

पर्यटन विभाग के निदेशक युनूस ने बताया कि हेलीपाेर्ट का डैस्क स्लैब का काम पूरा हाे गया है। अन्य का मूलभूत कार्यों को पूरा करने का काम जोरों पर है। जनवरी में यहां से टेस्ट लैंडिंग होगी। उसके बाद उड़ान-2 के तहत सर्विस शुरू की जाएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पवन हंस के अधिकारियों की टीम ने डेस्क स्लैब का जायजा लिया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Uyo8b

No comments