Breaking News

सलोगड़ा के पास तेज रफ्तार निजी बस पलटी, महिला की मौत; 25 घायल https://ift.tt/32aBOSG

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर मंगलवार को सोलन के सलोगड़ा के नजदीक मनसार में एक तेज रफ्तार निजी बस एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते हुए सड़क पर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हुए हैं।

घायलों को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को आईजीएमसी रैफर कर दिया गया है। डीसी, एसपी और एसडीएम सोलन ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करवाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
High-speed private bus overturns near Salogra, woman dead; 25 injured


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3882C9L

No comments