तस्कर से छुड़ाकर पैंगोलिन को कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा https://ift.tt/35YHaRL
ओडिशा बॉर्डर पर दो दिन पहले तस्करों के कब्जे से मुक्त कराए गए पैंगोलिन को अंतत: वन विभाग ने जंगल में छोड़ दिया है। इससे पहले वन विभाग ने न्यायालय से इसे जंगल में छोड़े जाने की अनुमति ली थी। पैंगोलिन दुर्लभ किस्म का वन्यप्राणी है, जिसका प्रिय भोजन दीमक है।
दो दिन पहले मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर इस पैंगोलिन को ओडिशा के बेलगांव निवासी 35 वर्षीय डमरु भतरा के कब्जे से बरामद किया गया था। जिसे दो दिन तक वन विभाग ने अपने पास रखा था, जहां उसे खाने के लिए दीमक दिया गया। इस पैंगोलिन को सोमवार की सुबह कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में उस स्थान पर छोड़ा गया, जहां दीमक काफी मात्रा में मिलते हैं। कांगेर घाटी में पैंगोलिन आजाद होने के बाद पहले यह धीरे-धीरे चलने लगा फिर अचानक तेजी से दौड़ते हुए जंगल में आंखों से ओझल हो गया।
13 लाख में हो रहा था सौदा, तस्कर को पकड़ा: परिक्षेत्र अधिकारी विनय चक्रवर्ती ने बताया कि कन्जर्वेशन केयर सोसाइटी वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की नीतू गुप्ता को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि ओडिशा के सरसोंपदर गांव में एक व्यक्ति पैंगोलिन को बेचने का प्रयास कर रहा है।
जिसके बाद पैंगोलिन का वीडियो भी मंगवाया गया था। तस्दीक होने के बाद उससे 13 लाख रुपए में सौदा किया गया। तस्कर को पैंगोलिन धनपुंजी में लाकर देने को कहा गया, लेकिन वह आने को तैयार नहीं हुआ । तस्कर के पास से ओडिशा सीमा पर पैंगोलिन जब्त कर आरोपी को पकड़ लिया गया, इस बीच मौका पाकर उसका साथी जिसका नाम पाकलू बताया गया है, मोटरसाइकिल लेकर भाग खड़ा हुआ।
कोर्ट से अनुमित लेकर जंगल में छोड़ा
डीएफओ स्टायलो मंडावी ने बताया कि माचकोट रेंज के धनपुंजी के पास इस पैंगोलिन को कुछ लोगों के कब्जे से बरामद किया गया जो इसके अवैध व्यापार में लिप्त थे। चूंकि यह पैंगोलिन वाइल्ड लाइफ शेड्यूल 1 का प्राणी है। जब इसे रेस्क्यू किया गया था उस समय यह कुछ जख्मी था और अर्धचेतन अवस्था में था। नियमानुसार इसका डॉक्टर से परीक्षण कराया गया, डॉक्टर की सलाह को मानते हुए कोर्ट से अनुमति लेकर इसे जंगल में छोड़ा जा रहा है।आजादी }दो दिन पहले ओिडशा बॉर्डर से पकड़ा गया था दुर्लभ किस्म का वन्यप्राणी पैंगोलिन जिसका प्रिय भोजन दीमक है
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ehgnnG
No comments