Breaking News

संविलियित हुए शिक्षकों का तिलक लगा किया स्वागत https://ift.tt/34OfQX8

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोयलीबेड़ा द्वारा सत्कार, अधिकार एवं प्रतिकार दिवस मनाया गया। इस मौके पर संविलियन होने वाले शिक्षकों का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया गया। एसोसिएशन के जिला सचिव संतोष जायसवाल और ब्लॉक अध्यक्ष भोला प्रसाद ठाकुर ने बताया संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर लगातार शासन का ध्यान हमारी लंबित समस्याओं की ओर आकृष्ट कराया जा रहा है।
अभी तक हम 24 वर्षों की सेवा के बाद भी समस्या मुक्त नहीं हो पा रहे हैं। शासन द्वारा लगातार हमारी समस्याओं को नजर अंदाज किया जा रहा है। शांति पूर्ण सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री के पास हम अपनी समस्याओं को निरंतर रख रहे हैं, लेकिन हमें आशानुरूप सफलता नहीं मिल रही है। इसी के तहत राज्य स्थापना दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा सत्कार, अधिकार और प्रतिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में राम मनोरथ राय, बरुन कीर्तनिया, परिमल रॉय, भुवन वर्मा, विश्राम सिंह नेताम, मनोज शांडिल्य, होमलाल कंवर, तरुण दास, जितेंद्र धनंजय, फूलचंद तेता, बृजेश राणा, महाज्योति मंडल आदि उपस्थित थे।
मांगों को लेकर मनाया सत्कार अधिकार व प्रतिकार दिवस
दुर्गूकोंदल |
छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन दुर्गूकोंदल द्वारा राज्य स्थापना दिवस पर संविलियन होने वाले शिक्षकों के स्वागत साथ ही साथ लंबित मांगों के अधिकार व नई पेंशन योजना के प्रतिकार दिवस के रूप में मनाया।
ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर यादव, ललित नरेटी, हिरेश जैन, मनोज पांडे ने कहा प्रदेश के लगभग 16 हजार व ब्लॉक के 77 शिक्षक पंचायत के स्कूल शिक्षा विभाग में 1 नवंबर को संविलियन के साथ ही शिक्षाकर्मी प्रथा का अंत हो गया है। इसके लिए 23 वर्ष के लंबी लड़ाई लड़ी गई। इस मौके पर जिला पदाधिकारी हेमंत श्रीवास्तव, ब्लॉक सचिव किशोर विश्वकर्मा, घनश्याम ओडसे, उद्धव तिग्गा आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kVi2Su

No comments