Breaking News

एसडीएम ने सीईओ से महिला को सरपंच की कुर्सी सौंपने कहा ताे फिर हो गईं लापता, अब सचिव परेशान https://ift.tt/33HCgbR

परसाहीबाना की सरपंच 15 जुलाई को अपने घर से बिना बताए गायब हो गई थी। सरपंच के ससुर ने थाने में बहू यानि गांव की सरपंच गोमती बाई कंवर की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 13 नवंबर को वह एसडीएम कार्यालय पहुंची थी। वहां उन्होंने सरपंच के साथ वित्तीय प्रभार देने के लिए आवेदन भी दिया। सरपंच के आवेदन के बाद एसडीएम ने जनपद सीईओ को आवश्यक कार्यवाही के लिए चिट्‌ठी लिखी।

सीईओ ने ग्राम पंचायत के सचिव को पालन करने कहा, अब स्थिति यह है कि न तो वह महिला अपने मायके में है और न ही ससुराल में इसलिए सचिव परेशान है कि आखिर सरपंच को कैसे प्रभार दिलाया जाए। जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसाही बाना निवासी गोमती कंवर ने चार साल पूर्व ग्राम के युवक राजेश्वर रत्नाकर से प्रेम विवाह किया था। सरपंच पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने से गोमती कंवर ने 2019 मे सरपंच पद का चुनाव लड़ा एवं जीत भी गई।

15 जुलाई 2020 को गोमती कंवर अपने ससुराल से अचानक गायब हो गई। ससुराल वालों द्वारा आसपास खोजबीन करने के बाद भी कुछ भी पता नहीं चला तो पुलिस थाना अकलतरा मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चार माह से महिला कहां गायब थी, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। वह ग्राम पंचायत बाना में न तो ससुराल तथा ना ही मायके लौटी है।

सरपंच गोमती कंवर के गायब होने पर पंचायत का कार्य प्रभावित न हो इसलिए सीईओ सत्यव्रत तिवारी ने उपसरपंच परमेश्वर पटेल को प्रभारी सरपंच का दायित्व सौंपा था। परमेश्वर पटेल ने बताया कि चार महीने से गायब सरपंच गोमती कंवर अपने मायके एवं ससुराल में वापस नहीं पहुंची है। जनपद सीईओ द्वारा सरपंच को पदभार देने आदेश जारी किया गया है। गांव के कोटवार को महिला के ससुराल एवं मायके भेजा था पर महिला का कुछ भी पता नहीं चला। पुलिस के रिकॉर्ड में भी महिला का अभी सुराग नहीं है।

पिता व पति को नहीं पता कहा गई महिला

महिला के ससुराल एवं उसके पिता से जानकारी मांगने पर उनके द्वारा महिला के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं होने की बात कही। पुलिस थाने में भी महिला द्वारा वापस आने की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

महिला सरपंच गांव में मिली ही नहीं

जनपद पंचायत सीईओ ने सरपंच गोमती कंवर को पदभार देने के लिए आदेश दिया है। ग्राम पंचायत के कोटवार को गोमती कंवर के ससुराल एवं मायके मे आदेश तामिल करने के लिए भेजा था, लेकिन महिला सरपंच की कोई भी जानकारी नही मिली। जब कुछ पता नहीं चला तो इस संबंध मे जनपद पंचायत कार्यालय को प्रतिवेदन भेजा है।
सत्यज्योति खाण्डे, सचिव, ग्राम पंचायत परसाही बाना

सरपंच के गायब होने से आगे की प्रक्रिया रूकी

ग्राम परसाही बाना की सरपंच गोमती कंवर के एकाएक गायब हो जाने से ग्राम के उपसरपंच को पदभार दिया था। एसडीएम ने सरपंच गोमती कंवर को पदभार ग्रहण कराने के लिए पत्र जारी किया है। पंचायत के प्रभारी सरपंच एवं सचिव को पदभार ग्रहण करने आदेश जारी किया गया है, पर महिला सरपंच के ग्राम में उपस्थित नहीं होने से कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
सत्यव्रत तिवारी, सीईओ, अकलतरा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SDM asks CEO to hand over sarpanch chair to woman; she goes missing again, now secretary upset


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JoujAY

No comments