Breaking News

हाईवे पर खुलेंगी दुकानें, अमृतसर वाया कपूरथला और पठानकोट के लिए अंदरूनी रास्तों से जाएं https://ift.tt/32dRRie

कृषि कानून के खिलाफ विरोध जताते हुए भारतीय किसान यूनियन, किसान संघर्ष कमेटी, किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से जिले में वीरवार को 5 जगह हाईवे जाम करेंगे। इस दौरान दोपहर 12 से 4 बजे तक पीएपी चौक, किशनगढ़, अलावलपुर, विधिपुर और प्रतापपुरा की तरफ से शहर में आने वाले सारे रास्ते बंद रहेंगे। किसान संगठनों की तरफ से 11:30 बजे टेंट आदि लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि लोग इससे पहले अपनी मंजिल की तरफ निकल जाएं और किसानों का सहयोग करें।

किसानों ने बताया कि त्योहारों के दिन हैं तो वे दुकानदारों का नुकसान नहीं चाहते। इसलिए वे चाहें तो अपनी दुकानें खोल सकते हैं। बंद के दौरान किसी भी वाहन को हाईवे पर आने-जाने नहीं दिया जाएगा। किसान जत्थेबंदियों ने अली पुली मोहल्ला व अन्य बाजारों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ये फैसला किया।

सिख तालमेल कमेटी के सदस्यों ने किसानों के इस फैसले को सराहा और धन्यवाद किया। किसान जत्थेबंदियों ने कहा कि तीन आर्डिनेंस वापस लेने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। 25 नवंबर को जत्थेबंदियां दिल्ली की तरफ कूच करेंगी। उधर, वहीं फिरोजपुर मंडल के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने जत्थेबंदियों से रेलवे ट्रैक खाली करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अब त्योहारों में बड़ी गिनती में लोग अपने गांवों को जाते हैं। इसलिए किसानों से अपील है कि वे ट्रैक खाली कर दें।

पंजाब रोडवेज की बसें रोकने का कोई प्लान नहीं
पंजाब रोडवेज की तरफ से आज बसें जारी रहेंगी। जालंधर डिपो-2 के जनरल मैनेजर रणजीत सिंह बग्गा ने बताया कि सरकार की तरफ से बसें बंद करने के कोई निर्देश नहीं मिले हैं। बंद दोपहर 12 से 5 बजे तक है तो यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल... ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किए हैं। अमृतसर के लिए वाहन विधिपुर से सर्विस रोड पर रहेंगे। करतारपुर से होते हुए कपूरथला से जाएंगे। पठानकोट के लिए वाहन किशनगढ़ से अंदरूनी रास्तों से डायवर्ट होंगे। नकोदर के लिए वाया मिट्ठापुर जाना होगा। लुधियाना के लिए रामामंडी से होकर निकाला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दुकानदारों से मीटिंग के दौरान किसान संगठनों के सदस्य।-भास्कर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HX20cB

No comments