धरमपुरा नहीं पहुंचे बघेल, गांव में तनाव की स्थिति बरकरार, नहीं हटाई गई फोर्स https://ift.tt/32AtuvE

पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुरा में धार्मिक उपयोग के लिए सुरक्षित सरकारी जमीन पर समाज विशेष के कब्जे को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। रायपुर से नंदकुमार बघेल धरमपुरा आने के लिए निकले थे, लेकिन उन्हें बेमेतरा में ही रोक दिया गया था। इसके बाद ऐसा कहा जा रहा था वे धरमपुरा आ रहे हैं, लेकिन वे बेमेतरा से ही वापस चले गए।
गांव में तनाव की स्थिति बरकरार है, इसलिए पुलिस कप्तान ने फोर्स नहीं हटाई है। दूसरे दिन भी पुलिस बल गांव में ही तैनात रही। प्रशासनिक अधिकारी मामले को शांत करने के लिए सभी पक्षों को समझाइश दे रहे हैं। राजस्व व पुलिस अधिकारी मनाने की कोशिशों में लगे हैं। लेकिन मामले में राजनीतिक हवा दी जा रही है, जिससे विवाद तूल पकड़ने लगा है। विभिन्न समाजों के बीच झगड़ा- फसाद की नौबत न आए, इसलिए पुलिस बल को गांव से नहीं हटाया जा रहा है ।
दीवाली के बाद हटाएंगे कब्जा: धार्मिक उपयोग के लिए सुरक्षित जमीन पर समाज विशेष का कब्जा हटाया जाना तय है। कवर्धा एसडीएम विपुल गुप्ता का कहना है कि सामने दीवाली त्योहार है, इसलिए कुछ दिन रियायत दी जा रही है। समझाइश दे रहे हैं कि वे खुद ही कब्जा छोड़ दें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35iTcqg
No comments