गोठान समिति को मिली चारा काटने की मशीन, पशुधन विभाग गांवों में बनाएगा मुर्गापालन शेड https://ift.tt/2V7UrTh
पशुधन विभाग ने कुआकोंडा में शिविर लगा ग्राम गोठान समिति कुआकोंडा को चारा काटने की मशीन सहित गाय-बकरियों के लिए मिनरल मिक्चर का वितरण किया। पशुधन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अजमेर कुशवाहा ने कहा कि ग्राम गोठान में जहां हरा चारा तैयार हो गया है ऐसे में गोठान में चारा काटने की मशीन दी जा रही है।
समूहों को मजबूत करने पशुधन विभाग द्वारा कटेकल्याण में 121 और कुआकोंडा में 138 मुर्गी शेड का निर्माण करवाया जा रहा है। मुर्गों के साथ-साथ अब दंतेवाड़ा में रोज 30 हजार अंडे का उत्पादन भी करने की योजना तैयार की गई है। डिप्टी डायरेक्टर ने बताया जनपद के माध्यम से समूह तैयार कर गाय-बकरी पालन करवाने की भी तैयारी की जा रही है। कुआकोंडा में पशुधन विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में जनपद उपाध्यक्ष कुआकोंडा पुष्पा गौतम, पशुधन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सहित विभाग के कर्मचारी व पशुपालक मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fJKaG5
No comments