सलवा जुडूम से जुड़े लोगों का हत्यारा नक्सली गिरफ्तार https://ift.tt/2JSiseF
गंगालूर थाना के अंतर्गत नक्सल विरोधी अभियान में निकली जवानों की टीम ने सलवा जुडूम से जुड़े लोगों की हत्या में शामिल नक्सली को घेराबंदी कर पकड़ा है। एसपी कमलोचन कश्यप के अनुसार नक्सल विरोधी अभियान के तहत सोमवार को गंगालूर थाना से जिला पुलिस बल के जवान पदेड़ा कमकानार की ओर रवाना हुए थे। इस अभियान में मुखबिर की सूचना के आधार पर जवानों ने एक नक्सली को घेराबंदी कर पकड़ा जिसका नाम सुखराम पुलसुम है। पकड़े गए नक्सली के ऊपर सलवा जुडूम में शामिल ग्रामीण राजाराम, हेमला लच्छू और हेमला बदरू की हत्या में के आरोप के साथ-साथ थाना गंगालूर में 5 स्थायी वारंट भी लंबित है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38s8mvj
No comments