Breaking News

डॉक्टर से ली प्रेरणा, मेकॉज को दान में दिया शव दो दिन पहले किडनी फेल होने से हो गई थी मौत https://ift.tt/2JpcLV5

महारानी वार्ड में रहने वाले सरकार परिवार के मुखिया की मौत के बाद परिजन ने शव को मेकॉज को डोनेट कर दिया। मृतक सुभाष सरकार के पुत्र सुमन सरकार ने बताया कि वे शहीद पार्क के सामने डेली नीड्स की दुकान का संचालन करते हैं, कुछ वर्ष पहले उनके पिता की मुलाकात मेकॉज के डॉ. देवेंद्र सचदेवा से हुई।
उन्होंने अपनी मां के निधन के बाद शव मेकॉज को डोनेट कर दिया। इसको देखने के बाद सुभाष सरकार और उनकी पत्नी रीना सरकार ने शव डोनेट करने की इच्छा जताते हुए फॉर्म को भी भरा, 25 नवंबर को सुभाष सरकार की जब मौत हुई तो परिजनों ने उनकी आखरी इच्छा को पूरी करते हुए शव को शुक्रवार को मेकॉज के एनाटोमी विभाग को सौंप दिया।

अब तक 9 शव मेकॉज को मिल चुके
अगर जागरूकता की बात करें तो 2018 से लेकर 2020 तक करीब 9 शव अब तक मेकॉज को मिल चुके हैं, जिसमें 3 महिलाओं और 6 पुरुष के हैं। जगदलपुर से जहां अब तक 2 शव मिले हैं वहीं सूर्यापेंटा के अलावा बचेली से ज्यादा शव डोनेट किया गया है। इस मामले में अधीक्षक डॉ. केएल आजाद का कहना है कि बस्तर के लोग भी अपने परिजनों की इच्छाओं को पूरा कर रहे हैं, जिसके चलते एक शव अभी और मिला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Inspiration taken from the doctor, donated the body to Maykose, died two days before due to kidney failure


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mgLkeG

No comments