Breaking News

बर्फबारी से माइनस में हिमाचल, तीन दिन से गिर रही बर्फ; शीतलहर तेज, न्यूनतम पारा गिरा https://ift.tt/2HyqfNX

हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी से पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। मुख्य पर्यटन स्थलों का तापमान माइनस में पहुंच गया है। मनाली -1, लाहौल स्पीति -17, रोहतांग -7 और किन्नौर का न्यूनतम तापमान -12 डिग्री हो गया है। लाहौल-स्पीति के रिहायशी इलाकों में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

लाहौल-स्पीति के हंसा में 10 सेंटीमीटर, किन्नौर के कल्पा में 9 और शिमला के खदराला में 6 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। रोहतांग व बारलाचा दर्रे में दो फीट बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण लाहौल स्पीति प्रशासन ने लेह जाने वाले वाहनों को स्टिंगरी में रोक दिया है।

पर्यटन स्थलों कुफरी, मनाली और डल्हौजी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। माैसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान शिमला सहित उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। 26 नवंबर तक मौसम खराब बना रह सकता है।

येलो अलर्ट...

माैसम विभाग ने शिमला, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति व चंबा जिलों में भारी बारिश अाैर बर्फबारी काे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39aoJwQ

No comments