Breaking News

सूने घर में घुसे चोर, आलमारी में रखे 84 हजार रु. के गहने चोरी https://ift.tt/2JSiseF

सिंघनपुरी जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम छोटे पीपरटोला में सोमवार को एक सूने घर में चोरी हो गई। दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे अज्ञात चोर ने आलमारी में रखे 84 हजार 750 रुपए कीमती सोने-चांदी के गहने पार कर दिया। पुलिस ने धारा 380, 454 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीडि़ता बीटावन बाई पति भरत साहू (30) ग्राम छोटे पीपरटोला की रहने वाली है। उसके पति सूरत (गुजरात) में कमाने-खाने गया था। बीटावन बाई अपने 3 बच्चों के साथ गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी संभाल रही है। सोमवार को पीड़िता बीटावन बाई घर में ताला लगाकर अपनी दो बेटी व एक बेटे के साथ खेत में धान परिवहन करने गई थी। दोपहर करीब 3 बजे जब वह घर लौटी, तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।

पूजा करने धुलाई के लिए उतार कर रखे थे जेवर
अज्ञात चोर ने घर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है। पूछताछ में पीडि़ता बीटावन बाई ने बताया कि आलमारी में 47 हजार रुपए कीमती सोने का 9 नग लाकेट, 15 हजार रुपए कीमती चांदी का लच्छा, 13 हजार रुपए कीमती चांदी की करधन, चांदी की पैरपट्टी व अन्य जेवर रखे थे। दीवाली पर पूजा करने के लिए गहनों को धुलाई के लिए उतारा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36mQNtP

No comments