Breaking News

काेराेना से 8 की माैत, 334 नए मरीज, रिकवरी रेट 85.32% से गिरकर 84.73% पहुंचा https://ift.tt/3jQHx5P

प्रदेश में काेराेना संक्रमण से मरने वालाें का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है। अाज भी प्रदेश में 8 लाेगाें ने काेराेना से दम ताेड़ा है। यह सभी मरीज किसी न किसी दूसरी अन्य बीमारी से भी जूझ रहे थे। इससे प्रदेश में काेराेना संक्रमण से मरने वालाें का आंकड़ा बढ़ कर 338 पहुंच गया है।

मंगलवार को प्रदेश में काेराेना संक्रमित मरीजाें की संख्या में फिर बढ़ाेतरी दर्ज की गई है। प्रदेश में 334 नए काेराेना के मरीज सामने आए हैं। बिलासपुर में 19, चंबा में 14, हमीरपुर में 2, कांगड़ा में 28, िकन्नाैर में 3, कुल्लू में 59, लाहाैल स्पीति में 12, मंडी में 84, शिमला में सबसे ज्यादा 89, सिरमाैर में 2, साेलन में 8 और ऊना में 14 नए काेराेना के मरीज सामने आए है।

इससे प्रदेश में काेराेना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ कर 22 हजार 932 के पास पहुंच गया है। इसमें 3119 काेराेना के एक्टिव मरीज है। 165 मरीज आज ठीक हुए है। इससे काेराेना संक्रमण से ठीक हाेने वालाें की संख्या बढ़ कर 19 हजार 444 के पास पहुंच गई है।

आज प्रदेश में काेराेना रिकवरी रेट में गिरावट दर्ज की गई है। काेराेना का रिकवरी रेट 84.78 प्रतिशत रही है। जाे पिछले कुछ दिनाें से 85 प्रतिशत के आसपास रहा है। प्रदेश में रिकाॅर्ड 5397 टेस्ट हुए। इनमें से 4193 नेगेटिव, 905 की रिपाेर्ट आनी बाकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kVn9Sl

No comments