Breaking News

कल से 11 नवंबर तक कर सकते हैं एमबीबीएस में प्रवेश के लिए आवेदन https://ift.tt/34Z5Uud

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने नीट के लिए प्रदेश स्तरीय मेरिट बनाने के लिए आवेदन मांगें हैं। पांच नवंबर से लेकर 11 नवंबर तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। प्रदेश के सरकारी, निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए विवि प्रदेश स्तर की मेरिट बनाता है। इसके लिए नीट क्वालिफाई अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

विवि से संबद्ध छह सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 600, निजी संस्थान एमएमएमयू सोलन की 150 सीटों के लिए, जबकि सरकारी डेंटल कॉलेज की 60 और निजी विवि से संबद्ध डेंटल कॉलेजों की 280 सीटों को भरने के लिए यह प्रक्रिया शुरू की जानी है।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने इन सीटों को भरने के लिए संभावित काउंसिलिंग शेड्यूल जल्द जारी करेगा। नीट क्वालिफाई अभ्यर्थी www.hpuniv.ac.in से ऑनलाइन आवेदन करेंगे। आवेदन के आधार पर मेरिट सूची जारी होगी और सीटें भरने को काउंसिलिंग होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mQT47i

No comments