Breaking News

आयंबिल दिवस पर 16 लोगों ने रक्तदान व 38 ने रक्त परीक्षण करवाया https://ift.tt/2JwuNoE

साधुमार्गी जैन संघ, समता युवा संघ व समता महिला मंडल बालोद ने आचार्य नानालाल मसा स्मृति दिवस व आचार्य रामेश पदारोहण दिवस मंगलवार को आयंबिल दिवस के रूप में मनाया।
समता युवा संघ के बैनर तले नांदगांव ब्लड बैंक व डायग्नोस्टिक रिसर्च सेंटर बालोद के सहयोग से निशुल्क रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 16 लोगों ने रक्तदान व 38 लोगों ने रक्त परीक्षण करवाया। समता महिला मंडल ने महावीर गौशाला जाकर गायों को रोटी, गुड़ खिलाई। सुबह समता भवन में आराधना की गई। आचार्य पर स्वरचित कविता व मुक्तक प्रतियोगिता हुई। सायंकालीन प्रतिक्रमण किया गया। रात 8:15 बजे से समता भवन में नवकार मंत्र जाप नानेश चालीसा, रामेश चालीसा गुणानुवाद, प्रश्नोत्तरी , स्तवन भजन कार्यक्रम हुअा। समता संस्कार पाठशाला के कृष्णा ललवानी ने पूरे देश में पाठशाला में अव्वल स्थान प्राप्त किया। उन्हें सम्मानित किया गया। पर्यूषण के ज्ञान, ध्यान के संग में अव्वल आने वाले मीतांशी श्रीमाल व मीनल श्रीश्रीमाल का सम्मान संघ ने किया। इस अवसर पर साधुमार्गी जैन संघ अध्यक्ष पुखराज ललवानी, सचिव प्रदीप चोपड़ा, शंकर लाल जैन, ज्ञानचंद ललवानी, मुकेश जैन, महेंद्र नाहर, देवीचंद गोलछा, सोहन नाहटा, सुनील ललवानी, राजेश टाटिया, निर्मल नाहटा, समता युवा संघ अध्यक्ष अनिल नाहटा, सचिव रमेश नाहटा, दिलीप बाफना, श्रेणिक नाहर, शुभम नाहटा, मयंक भंसाली, तनय सांखला, जय नाहटा, समता महिला समिति प्रमुख लता देवी श्रीश्रीमाल, सरला चोपड़ा, ममता चोपड़ा आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/325VYNx

No comments